गई रुतों की कहानियाँ हैं
निशानियाँ हैं
वही खंडर है
वही तमाशा-ए-अहद-ए-रफ़्ता
ये ख़म नया है
अलम नया है
नए सवालों की बात कीजे
जवाब दीजे
कि आने वाले समय का आईना
आप को भी
इसी तरह मुनअ'किस करेगा
नज़्म
नए सवालों की बात कीजे
यासमीन हमीद
नज़्म
यासमीन हमीद
गई रुतों की कहानियाँ हैं
निशानियाँ हैं
वही खंडर है
वही तमाशा-ए-अहद-ए-रफ़्ता
ये ख़म नया है
अलम नया है
नए सवालों की बात कीजे
जवाब दीजे
कि आने वाले समय का आईना
आप को भी
इसी तरह मुनअ'किस करेगा