EN اردو
मुलाक़ात मिरी | शाही शायरी
mulaqat meri

नज़्म

मुलाक़ात मिरी

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

;

1
सारी दीवार सियह हो गई ता-हलक़ा-ए-दाम

रास्ते बुझ गए रुख़्सत हुए रहगीर तमाम
अपनी तंहाई से गोया हुई फिर रात मिरी

हो न हो आज फिर आई है मुलाक़ात मिरी
इक हथेली पे हिना एक हथेली पे लहू

इक नज़र ज़हर लिए एक नज़र में दारू
देर से मंज़िल-ए-दिल में कोई आया न गया

फुर्क़त-ए-दर्द में बे-आब हुआ तख़्ता-ए-दाग़
किस से कहिए कि भरे रंग से ज़ख़्मों के अयाग़

और फिर ख़ुद ही चली आई मुलाक़ात मिरी
आश्ना मौत जो दुश्मन भी है ग़म-ख़्वार भी है

वो जो हम लोगों की क़ातिल भी है दिलदार भी है