EN اردو
मुख़ासिमत | शाही शायरी
muKHasiamat

नज़्म

मुख़ासिमत

अली साहिल

;

किताबों में लिखी
मुआशरती बे-हिसी की ला-ज़वाल कहानियों से ना-आश्ना

जब कोई लड़की
अपने आश्ना के साथ भाग जाती है

तो इलाक़े के थाने में रखी हुई किताब
एक कहानी को जनम देती है

जिस की वरक़-गर्दानी करते हुए
कितने ही राशी अफ़सर मुअत्तल हो चुके हैं

लेकिन आज भी
जुमा के ख़ुत्बे से पहले

इलाक़े का मौलवी
सआदत-हसन-मंटो को गाली देना नहीं भूलता