रही है हज़रत-ए-यज़्दाँ से दोस्ती मेरी
रहा है ज़ोहद से याराना उस्तुवार मेरा
गुज़र गई है तक़द्दुस में ज़िंदगी मेरी
दिल अहरमन से रहा है सतीज़ा-कार मेरा
किसी पे रूह नुमायाँ न हो सकी मेरी
रहा है अपनी उमंगों पे इख़्तियार मेरा
दबाए रक्खा है सीने में अपनी आहों को
वहीं दिया है शब ओ रोज़ पेच-ओ-ताब उन्हें
ज़बान-ए-शौक़ बनाया नहीं निगाहों को
किया नहीं कभी वहशत में बे-नक़ाब उन्हें
ख़याल ही में किया परवरिश गुनाहों की
कभी किया न जवानी से बहरयाब उन्हें
ये मिल रही है मेरे ज़ब्त की सज़ा मुझ को
कि एक ज़हर से लबरेज़ है शबाब मेरा
अज़ीयतों से भरी है हर एक बेदारी
मुहीब ओ रूह-सताँ है हर एक ख़्वाब मेरा
उलझ रही हैं नवाएँ मेरे सरूदों की
फ़िशार-ए-ज़ब्त से बे-ताब है रबाब मेरा
मगर ये ज़ब्त मेरे क़हक़हों का दुश्मन था
पयाम-ए-मर्ग-ए-जवानी था इज्तिनाब मेरा
लो आ गई हैं वो बन कर मुहीब तस्वीरें
वो आरज़ुएँ के जिन का किया था ख़ूँ मैं ने
लो आ गए हैं वही पैरवान-ए-अहरमन
किया था जिन को सियासत से सर-निगूँ मैं ने
कभी न जान पे देखा था ये अज़ाब-ए-अलीम
कभी नहीं ऐ मेरे बख़्त-ए-वाज़गूँ मैं ने
मगर ये जितनी अज़िय्यत भी दें मुझे कम है
किया है रूह को अपनी बहुत ज़ुबूँ मैं ने
इसे न होने दिया मैं ने हम-नवा-ए-शबाब
न इस पे चलने दिया शौक़ का फ़ुसूँ मैं ने
ऐ काश छुप के कहीं इक गुनाह कर लेता
हलावातों से जवानी को अपनी भर लेता
गुनाह एक भी अब तक किया न क्यूँ मैं ने
नज़्म
मुकाफ़ात
नून मीम राशिद