जब तुम मुझे सुनो
ये कहते हुए
एक ख़ूब-सूरत लड़की पे मरना
कितना आसान है
और उसी के लिए मर जाना
मैं पसंद करता हूँ
और इस के बाद
तुम मुझे देखो
कई बरस तक
अपने टूटे हुए दिल को जोड़ते
गिरे हुए सितारों को
दोबारा आसमान में टाँकते
मिट्टी में मिले हुए फूलों को
फिर से खिलाने की कोशिश करते
एक ख़ूब-सूरत लड़की के लिए
मोहब्बत में देर हो सकती है

नज़्म
मोहब्बत में देर हो सकती है
ज़ीशान साहिल