EN اردو
मेरी चिड़ियाँ हमेशा मर जाती हैं | शाही शायरी
meri chiDiyan hamesha mar jati hain

नज़्म

मेरी चिड़ियाँ हमेशा मर जाती हैं

ज़ीशान साहिल

;

ख़ुशी की हालत में
या आँसू बहाते हुए

ख़ामोशी के साथ
मेरी चिड़ियाँ हमेशा मर जाती हैं

जब उन से वादा किया जाता है
कि उन्हें सैर कराने के लिए

शहर से बाहर ले जाया जाएगा
रंग-बिरंगी तितलियों वाले पिंजरे में

एक साथ बैठते हुए
मेरी चिड़ियाँ हमेशा मर जाती हैं

जब उन से कहा जाता है
उन्हें एक ग़ैर-आबाद जज़ीरे में ले जा कर

आज़ाद छोड़ दिया जाएगा
रेशमी डोरी से अपने परों को बँधवाते हुए

मेरी चिड़ियाँ हमेशा मर जाती हैं
जब उन्हें बताया जाता है

अगर वो चाहें तो चाँद को छू सकती हैं
कभी न कभी

अपने टूटे हुए परों के साथ
चाँद की तरफ़ जाते हुए

मेरी चिड़ियाँ हमेशा मर जाती हैं