EN اردو
मस्लहत | शाही शायरी
maslahat

नज़्म

मस्लहत

अली साहिल

;

तुम्हें मेरा सिगरेट पीना बुरा लगता है
और मुझे तुम्हारा राह चलती लड़कियों पर जुमले कसना

हमारी दोस्ती
मस्लहत की सड़क पर चलते हुए

ज़ब्त के आख़िरी मोड़ तक आ गई है
अब हमें मुस्कुराहटों का तबादला कर लेना चाहिए

हो सकता है
आने वाला वक़्त

इस तकल्लुफ़ का रवादार न हो