EN اردو
मर्सिया | शाही शायरी
marsiya

नज़्म

मर्सिया

उबैदुल्लाह अलीम

;

उदास यादों की मुज़्महिल रात बीत भी जा
कि मेरी आँखों में अब लहू है न ख़्वाब कोई

मैं सब दिए ताक़-ए-आरज़ू के बुझा चुका हूँ
तू ही बता अब

कि मर्ग-ए-महताब ओ ख़ून-ए-अंजुम पे नज़्र क्या दूँ
न मेरा माज़ी न मेरा फ़र्दा

बिखर गई थी जो ज़ुल्फ़ कब की सँवर चुकी है
और आने वाली सहर भी आ कर गुज़र चुकी है

उदास यादों की मुज़्महिल रात बीत भी जा!