EN اردو
मैं उस से नफ़रत (मोहब्बत) करता हूँ | शाही शायरी
main us se nafrat (mohabbat) karta hun

नज़्म

मैं उस से नफ़रत (मोहब्बत) करता हूँ

मोहम्मद अाज़म

;

मैं उस से नफ़रत करता हूँ
क्यूँकि वो मुझ से

वैसी मोहब्बत नहीं करता
जैसी मोहब्बत मैं उस से करता हूँ

वो मुझ से मोहब्बत करता है
क्यूँकि मैं उस से

वैसी नफ़रत नहीं करता
जैसी नफ़रत वो मुझ से करता है