EN اردو
मैं तुम्हारा हूँ | शाही शायरी
main tumhaara hun

नज़्म

मैं तुम्हारा हूँ

अलमास शबी

;

न जाने इस दिसम्बर में
किसे तुम शाल पहनाओ

और अपने सर्द हाथों से
तुम उस के गाल को छू कर

तुम उस के गाल को छू कर
यक़ीं इस का दिलाओगे

कि तुम हो सिर्फ़ मेरी
मैं तुम्हारा हूँ