नहीं मैं नहीं हूँ
किसी दूसरे ने मुझे ''मैं'' कहा है
तो में हो गया हूँ
नफ़स खींचता हूँ
मगर ज़िंदगी मेरी ख़्वाहिश नहीं है
मुझे ज़िंदगी ने चुना है
लिहाज़ा मिरे फ़ैसले ज़िंदगी कर रही
मैं रोता नहीं हूँ
मिरी आँख से ओस के फूल
ग़म की हवाएँ गिराती हैं
कलियाँ हँसी की
मिरे लब पे खिलती नहीं हैं
ख़ुशी की बहारें खिलाती हैं
ख़ुद आती जाती हैं दिल में तमन्नाएँ
मैं कब बुलाता हूँ
(मेरी कमाई
फ़क़त ना-रसाई है)
मैं ने मोहब्बत भी कब मुंतख़ब की है
उस ने मुझे अपनी फ़हरिस्त में लिख लिया है
मुझे ख़्वाब आते नहीं हैं
सो ख़्वाबों ने तय कर लिया है
कि आइंदा वो मेरी आँखों के बोसों से
कोसों के लम्बे सफ़र पर चलेंगे
नहीं मैं कवी भी नहीं हूँ
मुझे नज़्म लिखती है
मैं नज़्म लिखता नहीं हूँ
नज़्म
मैं नफ़ी में
दानियाल तरीर