मैं
एक कहानी लिखता हूँ
ज़िंदगी से भरपूर
ख़ूबसूरत कहानी
जिस के किरदार
समझौते नहीं करते
वो
झूट से शदीद नफ़रत करते हैं
सच उन्हें
दुखों की दलदल में डाल देता है
फिर भी
वो उस से दस्त-बरदार नहीं होते
वो
अपनी नफ़ी कर के
सच का इसबात बन जाते हैं
मैं
सच को ज़िंदा रखने के लिए
रोज़ एक झूटी कहानी लिखता हूँ
नज़्म
मैं एक कहानी लिखता हूँ
मुस्तफ़ा अरबाब