EN اردو
लिपस्टिक | शाही शायरी
lipstick

नज़्म

लिपस्टिक

मुनव्वर राना

;

उस की हर बात
हर इशारे

हर किनाए को मैं आसानी से
समझ लेता था

लेकिन पता नहीं क्यूँ उस ने
मेरे लिखे हुए पुराने ख़ुतूत में

सोए हुए बे-क़ुसूर लफ़्ज़ों को
अपनी लाल रंग की लिपस्टिक से

हरा करने की कोशिश की है
क्यूँ