EN اردو
लड़की और बादल | शाही शायरी
laDki aur baadal

नज़्म

लड़की और बादल

ज़ीशान साहिल

;

लड़की के पास
एक किताब है और

किताब के पास एक कहानी
कहानी में यक अँधेरी रात है और

अँधेरी रात में एक ख़्वाब
लड़की के पास

एक ख़्वाब है और
ख़्वाब के पास एक बे-रंग कुत्ता और गुलाबी बादल

कुत्ता लड़की के पास आता है
वो डर जाती है और

आँखें खोल देती है
लड़की के पास कुछ नहीं है

वो रोने लगती है और कहती है
मेरे पास

आँसुओं से बना हुआ
एक बादल है

और हमेशा
बादल के साथ साथ चलती रहती है