याद
मेरा मतलब है
एक उदास कहानी की इब्तिदा
एक थकी हुई चिड़िया की आवाज़
मेरा मतलब है
एक ठहरा हुआ आँसू
एक गिरा हुआ सितारा
मेरा मतलब है
दीवार से लिपटा हुआ एक फूल
दरवाज़े से गिरी हुई एक कील
मेरा मतलब है
एक फटा हुआ नक़्शा
एक भीगा हुआ क़ालीन
मेरा मतलब है
ख़्वाब
नज़्म
ख़्वाब
ज़ीशान साहिल