EN اردو
ख़ूनी क़िला | शाही शायरी
KHuni qila

नज़्म

ख़ूनी क़िला

वामिक़ जौनपुरी

;

बहुत ही सख़्त बहुत ही तवील है ये घड़ी
इस अहद-ए-क़हक़री का हर क़दम है एक सदी

ये अहद जिस पे कई नस्लों की है गर्द पड़ी
ये पीर-ज़ाल ये क़िला कनार आब-ए-रवाँ

भड़कते शोलों के मानिंद जिस का हर गुम्बद
ये कंगरे हैं कि हैं भट्टियों के अँगारे

जला के रख दिए जिन की तपिश ने लाखों मकाँ
ये है अलामत-ए-फ़िस्ताइयत गिराओ से

हमारे बच्चों के स्कूल से हटाओ इसे
ये ख़ूनी-क़िला का फाटक है या दहान-ए-जहीम

फ़सील-ए-संग इबारत है ख़ूँ के धब्बों से
दिए लहूँ के फ़रोज़ाँ किए हुए हर ताक़

है जिन के सामने ख़ीरा तला ओ गौहर ओ सीम
सदा-ए-रक़्स निकलती हुई झरोंकों से

किसी हसीना-ए-फ़िरऔन का महल जैसे
सुतून मरमरीं अंगड़ाई ले के नींद में चूर

लिबास-ए-बरहनगी में निहाँ क़लो-पत्रा
मियान-ए-नील कोई लाश देख कर हँस दे

इस अहद-ए-क़हक़री का हर क़दम है एक सदी
बहुत ही सख़्त बहुत ही तवील है ये घड़ी

नद्दी ये है कि ज़मीं पर है एक लाश पड़ी