ना-गहाँ आज मिरे तार-ए-नज़र से कट कर
टुकड़े टुकड़े हुए आफ़ाक़ पे ख़ुर्शीद ओ क़मर
अब किसी सम्त अंधेरा न उजाला होगा
बुझ गई दिल की तरह राह-ए-वफ़ा मेरे बाद
दोस्तो क़ाफ़िला-ए-दर्द का अब क्या होगा
अब कोई और करे परवरिश-ए-गुलशन-ए-ग़म
दोस्तो ख़त्म हुई दीदा-ए-तर की शबनम
थम गया शोर-ए-जुनूँ ख़त्म हुई बारिश-ए-संग
ख़ाक-ए-रह आज लिए है लब-ए-दिलदार का रंग
कू-ए-जानाँ में खुला मेरे लहू का परचम
देखिए देते हैं किस किस को सदा मेरे बाद
'कौन होता है हरीफ़-ए-मय-ए-मर्द-अफ़गन-ए-इश्क़'
'है मुकर्रर लब-ए-साक़ी पे सला मेरे बाद'
End of the Rain of Stones
नज़्म
ख़त्म हुई बारिश-ए-संग
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़