तुम ने एक गिध की तस्वीर खींची
जो एक भूके बच्चे के
मरने का मुंतज़िर था
और ख़ुद-कुशी कर ली
मैं ने एक भूके बच्चे को
मरे हुए गिध का गोश्त खाते हुए देख लिया है
मुझे क्या करना चाहिए
नज़्म
केविन-कार्टर के लिए
अली साहिल
नज़्म
अली साहिल
तुम ने एक गिध की तस्वीर खींची
जो एक भूके बच्चे के
मरने का मुंतज़िर था
और ख़ुद-कुशी कर ली
मैं ने एक भूके बच्चे को
मरे हुए गिध का गोश्त खाते हुए देख लिया है
मुझे क्या करना चाहिए