EN اردو
कभी ऐसा तमव्वुज तुम ने देखा है | शाही शायरी
kabhi aisa tamawwuj tumne dekha hai

नज़्म

कभी ऐसा तमव्वुज तुम ने देखा है

असलम अंसारी

;

कभी ऐसा तमव्वुज तुम ने देखा है
कभी जज़्बात का ऐसा तमव्वुज तुम ने देखा है

कि सीने में भँवर पड़ते हों तिश्ना आरज़ूओं के
मगर उन को मियान-ए-मौज रस्ता भी न मिलता हो

किनारे तक रसाई का इशारा भी न मिलता हो
जब ऐसा हो तो हर चश्मे से धारे फूट बहते हैं

वो संग ओ गिल के पुश्ते हों कि दरिया के किनारे
फूट बहते हैं

वही धारे मगर उन साएबानों को डुबोते हैं
कि जिन के नीचे बैठ कर कुछ चाक-दामाँ लोग

अश्कों और तूफ़ानों के मोती भी पिरोते हैं