EN اردو
जो मैं ने सोचा था | शाही शायरी
jo maine socha tha

नज़्म

जो मैं ने सोचा था

शहाब अख़्तर

;

मैं ने सोचा था पहले
फिर कहा था

जो कहा था
शायद

वही सोचा था
जो सोचा था

वही कुछ कहा था मैं ने
जिस ने सुना

उस ने
वही समझा

जो मैं ने कहा था
लेकिन

सुनने वाले के लिए
मेरी कही गई बात

बदल गई थी
जो सोचा था मैं ने

वैसा कुछ भी नहीं
यही था उस तक