EN اردو
जीने वाले | शाही शायरी
jine wale

नज़्म

जीने वाले

मजीद अमजद

;

क्या ख़बर सुब्ह के सितारे को
है उसे फ़ुर्सत-ए-नज़र कितनी

फैलती ख़ुशबुओं को क्या मालूम
है उन्हें मोहलत-ए-सफ़र कितनी

बर्क़-ए-बेताब को ख़बर न हुई
कि है उम्र-ए-दम-ए-शरर कितनी

कभी सोचा न पीने वाले ने
जाम में मय तो है मगर कितनी

देख सकती नहीं मआल-ए-बहार
गरचे नर्गिस है दीदा-वर कितनी

जाने क्या ज़िंदगी की जागती आँख
हो गई उस की शब बसर कितनी

शम-ए-ख़ुद-सोज़ को पता न चला
दूर है मंज़िल-ए-सहर कितनी

मुस्कुराती कली को इस से ग़रज़
कि है उम्र उस की मुख़्तसर कितनी

जीने वालों को काम जीने से
ज़िंदगी का निज़ाम जीने से