EN اردو
जवाज़ | शाही शायरी
jawaz

नज़्म

जवाज़

मोहम्मद हनीफ़ रामे

;

प्यारे बच्चो पता है ख़ुदा ने तुम्हें क्यूँ बनाया है
इस लिए कि तुम वज्ह बे-वज्ह मुस्कुराओ

और उलझनों और बखेड़ों में पड़े माँ बाप को मुस्कुराने पर मजबूर कर दो
प्यारे लड़को पता है ख़ुदा ने तुम्हें क्यूँ बनाया है

इस लिए कि तुम हर हर उस मुहिम में बे-ख़तर कूद पड़ो जो बड़े सर करना चाहते थे
लेकिन बुज़-दिली या ख़ौफ़ की वज्ह से न कर सके

प्यारी लड़कियो पता है ख़ुदा ने तुम्हें क्यूँ बनाया है
इस लिए कि तुम ज़िंदगी का दामन हुस्न-ए-दो-आलम से भर दो

और वीरानों में भी क़दम रखो तो वहाँ चुपके से बहार आ जाए
प्यारी औरतो पता है ख़ुदा ने तुम्हें क्यूँ बनाया है

इस लिए कि तुम मोहब्बत के जादू से ज़मीन के सीने को पाक कर दो
नफ़रत से निफ़ाक़ से ना-उमीदी है

प्यारे मरदो पता है ख़ुदा ने तुम्हें क्यूँ बनाया है
इस लिए कि तुम हाथों में हाथ डाल कर और सरों से सर जोड़ कर हिफ़ाज़त करो

अम्न की आज़ादी की इंसाफ़ की
प्यारे बुज़ुर्गो पता है ख़ुदा ने तुम्हें क्यूँ बनाया है

इस लिए कि तुम काट सको जो तुम ने बोया था
और आने वाली नस्लों को मुँह भर के बता सको कि उन्हें क्या बोना चाहिए