EN اردو
जल मरने से पहले | शाही शायरी
jal marne se pahle

नज़्म

जल मरने से पहले

मोहम्मद अल्वी

;

खिड़की बंद करो
दरवाज़ा मत खोलो

बोलना है तो आँखों ही आँखों में बोलो
शोर गली तक आ पहुँचा है

जल मरने से पहले
आओ गले मिल कर रो लो