कभी तुम हँस पड़ो
कभी
मैं हँस रहूँ
कि हम सब एक ही डाली पे अपने अपने लम्हे में
महकने और मुरझाने की ख़ातिर
फूल हैं
जिधर आ जाए मौज-ए-रूह-परवर
पत्तियाँ चमकीं
फ़ज़ा महके
मगर कब आए किस जानिब ये गहरा राज़ है
शायद कभी चलते हुए धारे में
कोई सब्ज़ा उग आए
कोई आवाज़ ख़ामोशी में अपने पर हिलाए
मगर कब और किस जानिब ये गहरा राज़ है
नज़्म
इंतिज़ार
असलम इमादी