EN اردو
इंतिक़ाम | शाही शायरी
intiqam

नज़्म

इंतिक़ाम

नून मीम राशिद

;

उस का चेहरा, उस के ख़द्द-ओ-ख़ाल याद आते नहीं
इक शबिस्ताँ याद है

इक बरहना जिस्म आतिश-दाँ के पास
फ़र्श पर क़ालीन, क़ालीनों पे सेज

धात और पत्थर के बुत
गोश-ए-दीवार में हँसते हुए!

और आतिश-दाँ में अँगारों का शोर
उन बुतों की बे-हिसी पर ख़शम-गीं

उजली उजली ऊँची दीवारों पे अक्स
उन फ़रंगी हाकिमों की यादगार

जिन की तलवारों ने रक्खा था यहाँ
संग-ए-बुनियाद-ए-फ़रंग!

उस का चेहरा उस के ख़द्द-ओ-ख़ाल याद आते नहीं
इक बरहना जिस्म अब तक याद है

अजनबी औरत का जिस्म,
मेरे होंटों ने लिया था रात भर

जिस से अरबाब-ए-वतन की बे-हिसी का इंतिक़ाम
वो बरहना जिस्म अब तक याद है!