अब मेरी मेज़ पर
तीन छोटे छोटे प्याले हैं
एक सफ़ेद रंग का है
दूसरे पर नीले रंग के फूल बने हैं
और तीसरा कोरी मिट्टी से बना है
मैं पहले पियाले में
पानी रखूँगा
दूसरे में रंग
और तीसरे में फूलों की पत्तियाँ
एक बड़े पियाले में फूलों की पत्तियाँ रंग
और पानी रख दूँगा
और एक सफ़ेद काग़ज़ पर
अपने ख़्वाबों और मोहब्बत का
एक हल्का सा ख़ाका बनाऊँगा
और बाहर धूप में फैला दूँगा
नज़्म
इंडिया
ज़ीशान साहिल