EN اردو
इम्तिनाअ का महीना | शाही शायरी
imtinaa ka mahina

नज़्म

इम्तिनाअ का महीना

अख़्तर हुसैन जाफ़री

;

इस महीने में ग़ारत-गरी मनअ थी, पेड़ कटते न थे तीर बिकते न थे
बे-ख़तर थी ज़मीं मुस्तक़र के लिए

इस महीने में ग़ारत-गरी मनअ थी, ये पुराने सहीफ़ों में मज़कूर है
क़ातिलों, रहज़नों में ये दस्तूर था, इस महीनों की हुर्मत के एज़ाज़ में

दोश पर गर्दन-ए-ख़म सलामत रहे
कर्बलाओं में उतरे हुए कारवानों की मश्कों का पानी अमानत रहे

मेरी तक़्वीम में भी महीना है ये
इस महीने कई तिश्ना-लब साअतें, बे-गुनाही के कतबे उठाए हुए

रोज़ ओ शब बैन करती हैं दहलीज़ पर और ज़ंजीर-ए-दर मुझ से खुलती नहीं
फ़र्श-ए-हमवार पर पाँव चलता नहीं

दिल धड़कता नहीं
इस महीने मैं घर से निकलता नहीं