वो दो-जहाँ का मालिक
सब हाल जानता है
नेकी के और बदी के
अहवाल जानता है
दुनिया के फ़ैसलों से
मायूस जाने वाला
ऐसा न हो कि उस के दरबार में पुकारे
ऐसा न हो कि उस के इंसाफ़ का तराज़ू
इक बार फिर से तोले
मुजरिम के ज़ुल्म को भी
मुंसिफ़ की भूल को भी
और अपना फ़ैसला दे
वो फ़ैसला कि जिस से
ये रूह काँप उट्ठे
नज़्म
इक और भी है मुंसिफ़
साहिर लुधियानवी