EN اردو
ईरानी तलबा के नाम | शाही शायरी
irani talaba ke nam

नज़्म

ईरानी तलबा के नाम

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

;

ये कौन सख़ी हैं
जिन के लहू की

अशरफ़ियाँ छन-छन, छन-छन,
धरती के पैहम प्यासे

कश्कोल में ढलती जाती हैं
कश्कोल को भरती हैं

ये कौन जवाँ हैं अर्ज़-ए-अजम
ये लख-लुट

जिन के जिस्मों की
भरपूर जवानी का कुंदन

यूँ ख़ाक में रेज़ा रेज़ा है
यूँ कूचा कूचा बिखरा है

ऐ अर्ज़-ए-अजम, ऐ अर्ज़-ए-अजम!
क्यूँ नोच के हँस हँस फेंक दिए

उन आँखों ने अपने नीलम
उन होंटों ने अपने मर्जां

उन हाथों की ''बे-कल चाँदी
किस काम आई किस हाथ लगी''

ऐ पूछने वाले परदेसी
ये तिफ़्ल ओ जवाँ

उस नूर के नौ-रस मोती हैं
उस आग की कच्ची कलियाँ हैं

जिस मीठे नूर और कड़वी आग
से ज़ुल्म की अंधी रात में फूटा

सुब्ह-ए-बग़ावत का गुलशन
और सुब्ह हुई मन-मन, तन-तन,

उन जिस्मों का चाँदी सोना
उन चेहरों के नीलम, मर्जां,

जग-मग जग-मग रुख़शां रुख़शां
जो देखना चाहे परदेसी

पास आए देखे जी भर कर
ये ज़ीस्त की रानी का झूमर

ये अम्न की देवी का कंगन!