EN اردو
हुसैन | शाही शायरी
husain

नज़्म

हुसैन

असग़र मेहदी होश

;

हुसैन नाम है इक रौशनी के पैकर का
हुसैन फ़िक्र-ए-बशर की अज़ीम मंज़िल है

हुसैन सीना-ए-इंसाँ में जागता दिल है
हुसैन सिर्फ़ किसी इक बशर का नाम नहीं

हुसैन एक अलामत है ज़िंदगी के लिए
हुसैन अज़्म-ए-सफ़र है मुसाफ़िरों के लिए

हुसैन ज़ीस्त के तपते हुए बयाबाँ में
है क़ाफ़िलों के लिए इक घने दरख़्त का नाम

है बे-कसों के लिए क़ुव्वत-ए-अमल की मिसाल
फ़सुर्दा फूलों के दामन पे मिस्ल-ए-शबनम है

हुसैन ज़ीस्त का इक बा-वक़ार परचम है