EN اردو
हिज्र ओ विसाल | शाही शायरी
hijr o visal

नज़्म

हिज्र ओ विसाल

शोरिश काश्मीरी

;

ख़ुद अपने दिल का ख़ून फ़ज़ा में उछाल के
मज़मूँ लिखे हैं हम ने फ़िराक़ ओ विसाल के

कुछ सानेहों की याद है उनवान-ए-रोज़-ओ-शब
कुछ हादसे हैं नोक-ए-ज़बाँ माह ओ साल के

इक ना-तमाम दर्द शरीक-ए-चमन रहा
शाख़ों पे कोंपलों की नक़ाबें उजाल के

सेहन-ए-हरम से अंजुमन-ए-मय-फ़रोश तक
दो-गाम फ़ासला है ज़रा देख-भाल के

पछता रहे हैं नग़्मा-सरायान-ए-फ़स्ल-ए-गुल
बज़्म-ए-चमन से सर्व-ओ-समन को निकाल के

हम ने किया है गर्दिश-ए-दौराँ को पाएमाल
हम ने सहे हैं ज़ख़्म ज़माने की चाल के

'शोरिश' ज़माना हम से मुआफ़िक़ न हो सका
हम लोग हैं चमन में पुराने ख़याल के