सजे तो कैसे सजे क़त्ल-ए-आम का मेला
किसे लुभाएगा मेरे लहू का वावैला
मिरे नज़ार बदन में लहू ही कितना है
चराग़ हो कोई रौशन न कोई जाम भरे
न इस से आग ही भड़के न उस से प्यास बुझे
मिरे फ़िगार बदन में लहू ही कितना है
मगर वो ज़हर-ए-हलाहल भरा है नस नस में
जिसे भी छेदो हर इक बूँद क़हर-ए-अफ़ई है
हर इक कशीद है सदियों के दर्द ओ हसरत की
हर इक में मोहर-ब-लब ग़ैज़ ओ ग़म की गर्मी है
हज़र करो मिरे तन से ये सम का दरिया है
हज़र करो कि मिरा तन वो चोब-ए-सहरा है
जिसे जलाओ तो सेहन-ए-चमन में दहकेंगे
बजाए-सर्व-ओ-समन मेरी हड्डियों के बबूल
इसे बिखेरा तो दश्त-ओ-दमन में बिखरेगी
बजाए-मुश्क-ए-सबा मेरी जान-ए-ज़ार की धूल
हज़र करो कि मिरा दिल लहू का प्यासा है
नज़्म
हज़र करो मिरे तन से
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़