EN اردو
हर्फ़ | शाही शायरी
harf

नज़्म

हर्फ़

एजाज़ फ़ारूक़ी

;

वादी वादी सहरा सहरा फिरता रहा मैं दीवाना
कोह मिला

तो दरिया बन कर उस का सीना चीर के गुज़रा
सहराओं की तुंद हवाओं में लाला बन कर जलता रहा

धरती की आग़ोश मिली
तो पौदा बन कर फूटा

जब आकाश से नज़रें मिलीं
तो ताइर बन के उड़ा

ग़ारों के अँधियारों में मैं चाँद बना
और आकाश पे सूरज बन कर चमका

फिर भी मैं दीवाना रहा
अपने सपनों ख़्वाबों की उल्टी सीधी तस्वीर बनाई

टेढ़ी मेढ़ी लकीरें खींचीं
लेकिन जब इक हर्फ़ मिला

गोया नूर की किरनें मेरे दो होंटों में सिमट आई हैं
मैं ये चराग़-ए-अला-दीं ले कर

ग़ारों के अँधियारों में खोए हुए मोती ढूँड रहा हूँ