भीगी भीगी सी हवाएँ, महका महका सा चमन
चाँद की पिघली हुई चाँदी से धरती सीम-तन
शाख़ के नीचे परी-पैकर सा कोई ख़ंदा-ज़न
चम्पई रुख़्सार, लब रंगीं, गुलाबी पैरहन
मैं ने ये समझा कि तुम हो, तुम न थे वो फूल था
धीरे धीरे चेहरा-ए-सीमीं से सरकाता नक़ाब
रात मय-ख़ाने के इक गोशे से उभरा माहताब
फूल बिखराता तबस्सुम रंग बरसाता शबाब
नींद की तरसी हुई आँखों पे टपकाता शराब
मैं ने ये समझा कि तुम हो तुम न थे, वो जाम था
शब के सीने पर अँधेरों की चटानें थीं धरी
ना-गहाँ बादल से निकली, मुस्कुराती इक परी
सीम-गूँ माथा, रूपहला जिस्म माँग अफ़्शाँ भरी
देख कर सीने में ठंडक आए आँखों में तिरी
मैं ने ये समझा कि तुम हो तुम न थे वो चाँद था
दूर तारों से जहाँ मिलती है शाम-ए-रहगुज़र
अब भी दो परछाइयाँ पड़ती हैं जिस की ख़ाक पर
जिस जगह मिल कर गले छूटे थे हम बा-चश्म-ए-तर
बार-हा कोई मुझे हँसता हुआ आया नज़र?
मैं ने ये समझा कि तुम हो, तुम कहाँ थे वहम था
हुस्न-ए-सीमीं से फ़ज़ाओं में उजाला सा किए
नश्शा-ए-अहद-ए-जवानी से परेशाँ, बे-पिए
सुर्ख़ आँखों में जलाए शाम-ए-मस्ती के दिए
कोई मेरे पास आया, हाथ में साग़र लिए
मैं ने ये समझा कि तुम हो, तुम कहाँ थे, ख़्वाब था
नज़्म
फ़रेब-ए-नज़र
शमीम करहानी