EN اردو
एक ठंडी ओस में लिपटी नज़र की रौशनी है | शाही शायरी
ek ThanDi os mein lipTi nazar ki raushni hai

नज़्म

एक ठंडी ओस में लिपटी नज़र की रौशनी है

मोनी गोपाल तपिश

;

एक ठंडी ओस में लिपटी नज़र की रौशनी है
और लबों पर गुज़रे वक़्तों की पुरानी चाशनी है

और मैं हूँ
फ़ल्सफ़ा रचने की धुन में बिस्तर पर सिलवटें हैं

अध-खुली आँखों में ख़्वाबों की धड़कती करवटें हैं
और मैं हूँ

ख़ुशबुओं से तर हवा में कोई बोझल शाम ढलती
रंग सारे हो गए बद-रंग फिर भी साँस चलती

और मैं हूँ
तुम नहीं हो और तुम्हारी याद के साए भी ग़ाएब

भूलते जाते हैं चाहत के मोहब्बत के सभी ढब
एक अन-सुलझी पहेली ज़िंदगी भर की तपस्या

और मैं हूँ सिर्फ़ मैं हूँ