EN اردو
एक सवाल | शाही शायरी
ek sawal

नज़्म

एक सवाल

अली सरदार जाफ़री

;

मा'लूम नहीं ज़ेहन की पर्वाज़ की ज़द में
सरसब्ज़ उमीदों का चमन है कि नहीं है

लेकिन ये बता वक़्त का बहता हुआ धारा
तूफ़ान-गर ओ कोह-शिकन है कि नहीं है

सरमाए के सिमटे हुए होंटों का तबस्सुम
मज़दूर के चेहरे की थकन है कि नहीं

वो ज़ेर-ए-उफ़ुक़ सुब्ह की हल्की सी सपेदी
ढलते हुए तारों का कफ़न है कि नहीं है

पेशानी-ए-अफ़्लास से जो फूट रही है
उठते हुए सूरज की किरन है कि नहीं है