हर-चंद है ज़ौक़-ए-कामरानी
हंगामा-ए-ज़िंदगी का बाइ'स
हर-चंद है आगही की ज़द में
ये हुस्न-ए-गुल-ओ-मह-ओ-सितारा
हर-चंद हर आरज़ू का धारा
गुम दश्त-ए-सराब में हुआ है
अंजाम-ए-अमल है सरगिरानी
इक अश्क-ए-अलम है ज़िंदगानी
लेकिन न रहे अगर जहाँ में
तकमील-ए-हुनर की कोई सूरत
दुनिया में कि बे-ख़याल साहिल
तूफ़ाँ है हयात की रवानी
मंज़िल तो नहीं है कोई मंज़िल
ताहम ये सफ़र का बर्ग-ओ-सामाँ
ये रंग-ए-निशात-ए-कार-दानी
हर गाम उमीद-ए-कामरानी
अर्बाब-ए-मुराद का सिला है
गर ये भी न हो तो और क्या है
नज़्म
एक नज़्म
असलम अंसारी