EN اردو
उम्मीद | शाही शायरी
ummid

नज़्म

उम्मीद

दाऊद ग़ाज़ी

;

ज़ीस्त यूँही न रहेगी मग़्मूम
ज़िंदगानी को बदलना होगा

लाख आमादा-ए-साज़िश है ये शब
इस शब-ए-तीरा को ढलना होगा

मौत का साया लरज़ता है तो क्या
वक़्त आलाम को लाया है तो क्या

नामा-ए-दर्द जो आया है तो क्या
ग़म को सह जाएँ दिलावर बन कर

पी लें दरिया को समुंदर बन कर
ग़म तो आते ही रहेंगे पैहम

आते-जाते ही रहेंगे हर-दम
ज़ख़्म ख़ुद पैदा करेंगे मरहम

ग़म-ओ-अंदोह की कुछ बात नहीं
ये कोई लम्हा-ए-हैहात नहीं

अज़्म-ए-परवाज़ न देने पाए
अपनी आवाज़ न देने पाए

रात तारीक भी सुनसान भी है
अज़्म के गीत तो गाएँ आओ

शब-ए-दीजूर को रौशन तो करें
शम-ए-उम्मीद जलाएँ आओ