EN اردو
दीवार और चिड़िया | शाही शायरी
diwar aur chiDiya

नज़्म

दीवार और चिड़िया

ज़ीशान साहिल

;

चिड़िया ख़्वाब देखती है
उस ने दीवार को गिरा दिया है

चिड़िया जागती है
और दीवार को गिराना शुरूअ कर देती है

सुब्ह से शाम तक
दीवार को गिराती रहती है

शाम से सुब्ह तक
एक सुब्ह

दीवार देखती है
चिड़िया गिरी पड़ी है