कोई दीवाना अगर रात गए रोता है
उस की आवाज़ बहुत दूर सुनाई देगी
चाहे लोगों को सरोकार न हो
बेबसी छाई हो ख़ामोशी हो
हर तरफ़ एक फ़रामोशी हो
फिर भी बे-ज़ार न हो
कोई दीवाना अगर रात गए रोता है
उस की आवाज़ बहुत दूर सुनाई देगी
कोई समझाए वो क्यूँ रोता है
शायद उन ख़्वाबों की ख़ातिर जो न पूरे होंगे
या ब-दस्तूर अधूरे होंगे
खोलता है कभी तन्हाई के भारी पर्दे
रौज़न-ए-दर से सितारों को चमकता देखे
बाग़-ए-नौ-ख़ास्ता हर सम्त महकता देखे
और बंजर पड़े अरमानों को सैराब करे
देखो इक बूँद गिरी ठहरे हुए पानी में
दाएरा बन गई बढ़ती ही गई
कर्ब-ए-तूफ़ान-ए-निहाँ मौज के दिल से पूछो
फैलते फैलते साहिल से जो मिल जाएगी
कोई दीवाना अगर रात गए रोता है
उस की आवाज़ बहुत दूर सुनाई देगी
नज़्म
दीवाना
मुनीबुर्रहमान