नीम के पेड़ में अटका हुआ चाँद
नीम के पेड़ से छन-छन के बरसता हुआ दर्द
दर्द यादों-भरी तन्हाई का
दर्द उन यादों की रानाई का
दर्द शबनम के बयाबाँ में मिरी प्यास की ज़ेबाई का
दर्द हर लम्हे की जलती हुई पिन्हाई का
इश्क़-ओ-एहसास-ए-शकेबाई का दर्द
वक़्त के चेहरे पे है गुज़री हुई शाम की गर्द
रात के हाथ हैं सर्द
नीम के पेड़ से छन-छन के बरसता हुआ दर्द
और हर दर्द है मानिंद
नीम के पेड़ पे अटका हुआ चाँद
नज़्म
दर्द तन्हाई का
राही मासूम रज़ा