EN اردو
छोटी सी शॉपिंग | शाही शायरी
chhoTi si shopping

नज़्म

छोटी सी शॉपिंग

निदा फ़ाज़ली

;

गोटे वाली
लाल ओढ़नी

उस पर
चोली-घागरा

उसी से मैचिंग करने वाला
छोटा सा इक नागरा

छोटी सी!
ये शॉपिंग थी

या!
कोई जादू-टोना

लम्बा चौड़ा शहर अचानक
बन कर

एक खिलौना
इतिहासों का जाल तोड़ के

दाढ़ी
पगड़ी

ऊँट छोड़ के
''अलिफ़'' से

अम्माँ
''बे'' से

बाबा
बैठा बाज रहा था

पाँच साल की बच्ची
बन कर जयपुर

नाच रहा था