EN اردو
छोटी सी खिड़की है | शाही शायरी
chhoTi si khiDki hai

नज़्म

छोटी सी खिड़की है

तनवीर अंजुम

;

छोटी सी दीवार की
छोटी सी खिड़की है

क्या देखना पसंद करोगे
नीचे कीचड़ है, ऊपर सितारे

कीचड़ को तो हाथ बढ़ा कर छू भी सकते हो
सितारों से क़िस्मत का हाल पूछ देखो

वो झोंपड़ी जिस के लिए
तुम ख़तरनाक हद तक

अपने जिस्म को मोड़ रहे हो
दूसरी दीवार के पीछे है

नज़र नहीं आएगी