EN اردو
चंद रोज़ और मिरी जान फ़क़त चंद ही रोज़ | शाही शायरी
chand roz aur meri jaan faqat chand hi roz

नज़्म

चंद रोज़ और मिरी जान फ़क़त चंद ही रोज़

सूफ़ी तबस्सुम

;

ज़िंदगी है तो कोई बात नहीं है ऐ दोस्त
ज़िंदगी है तो बदल जाएँगे ये लैल ओ नहार

ये शब ओ रोज़, मह ओ साल गुज़र जाएँगे
हम से बे-मेहर ज़माने की नज़र के अतवार

आज बिगड़े हैं तो इक रोज़ सँवर जाएँगे
फ़ासलों मरहलों राहों की जुदाई क्या है

दिल मिले हैं तो निगाहों की जुदाई क्या है
कुल्फ़त-ए-ज़ीस्त से इंसान परेशाँ ही सही

ज़ीस्त आशोब-ए-ग़म-ए-मर्ग का तूफ़ाँ ही सही
मिल ही जाता है सफ़ीनों को किनारा आख़िर

ज़िंदगी ढूँड ही लेती है सहारा आख़िर
इक न इक रोज़ शब-ए-ग़म की सहर भी होगी

ज़िंदगी है तो मसर्रत से बसर भी होगी
ज़िंदगी है तो कोई बात नहीं है ऐ दोस्त!