अकेला-पन परिंदे का
परिंदे का अकेला-पन
समाअ'त-गाह-ए-वीरानी में बुलबुल बोलती है
अकेला-पन गडरिए का
किसी सादा गडरिए का अकेला-पन
वो इस शब भेड़ियों के दरमियाँ तन्हा नहीं होगा
अकेला-पन मुसाफ़िर का
किसी भूले मुसाफ़िर का अकेला-पन
मुसाफ़िर क़ुव्वत-ए-पर्वाज़ से मजबूर है
आगे निकल जाता है
साहिल पर परिंदे घास पर टूटे हुए पर देखते हैं
मुसाफ़िर के दरमियाँ तन्हा नहीं होगा
अकेला-पन सितारे का
सितारे का अकेला-पन
सितारा टूटता है राख हो जाता है
मिट्टी सब छुपा लेती है
मिट्टी में कोई तन्हा नहीं होता
फ़ना तामील दर्स-ए-बे-ख़ुदी है
बे-इरादा ज़ीस्त कीजे
बे-तक़ाज़ा पाइए
कूचा-ए-बिंत-ए-सरा-ए-दहर में चलिए कभी सर-सलामत आइए
और इक रक़्स-ए-फ़ना तामील दर्स-ए-बे-ख़ुदी
चूंटियों के दरमियाँ भेड़ियों के दरमियाँ
मिट्टियों के सिलसिलों के दरमियाँ रक़्स-ए-फ़ना
बे-इरादा ज़ीस्त कीजे
नज़्म
बे-इरादा ज़ीस्त कीजे
मोहम्मद अनवर ख़ालिद