EN اردو
ब-जवाब-ए-पंद-नामा | शाही शायरी
ba-jawab-e-pand-nama

नज़्म

ब-जवाब-ए-पंद-नामा

असरार-उल-हक़ मजाज़

;

पीर-ए-जोश-ए-शबाब क्या जाने
शोरिश-ए-इज़्तिराब क्या जाने

सीना-ए-इंक़लाब छलनी है
शाएर-ए-इंक़लाब क्या जाने