EN اردو
और दिया जलता है ख़्वाब में | शाही शायरी
aur diya jalta hai KHwab mein

नज़्म

और दिया जलता है ख़्वाब में

सईद अहमद

;

वही काएनात की फैलती हुई ज़ुल्मतें
वही सूरजों की है बेबसी

यही एक मंज़र-ए-रू-ब-रू
मिरे शश जिहात की दास्ताँ

मुझे लम्हा लम्हा निगल रहा है
मगर कहीं

मिरी ख़्वाब रात के आसमान पे कोई हाल-ए-नूर है
जो अज़ल से ता-ब-अबद फ़ज़ा-ए-फ़ना में दर्ज है ऐसी सत्र दवाम की

जिसे मस्जिदों के उजाड़ ताक़ तरस गए
जिसे ढूँडते कई दिन महीने बरस गए