EN اردو
अण्डा | शाही शायरी
anDa

नज़्म

अण्डा

शीरीं अहमद

;

ये
एक अण्डा है

कितनी मुशाबहत है
इस में और हम में

इस के अंदर
एक से ज़ाइद रंग

छुपे हुए हैं
लेकिन सिर्फ़ एक रंग

इस को
मज़बूती से थामे हुए है

कहने को मज़बूत पर इतना नाज़ुक
कि किसी हम-ज़ात से भी टकरा कर

बिखर जाए
और अपना वजूद खो बैठे