EN اردو
अलिफ़ लफ़्ज़ ओ मआनी से मुबर्रा | शाही शायरी
alif lafz o maani se mubarra

नज़्म

अलिफ़ लफ़्ज़ ओ मआनी से मुबर्रा

आदिल मंसूरी

;

अलिफ़ लफ़्ज़ ओ मआनी से मुबर्रा
अलिफ़ तंहाई का रौशन हयूला

अलिफ़ आज़ाद आवाज़ों के शर से
अलिफ़ बे-बाक हर ऐब ओ हुनर से

अलिफ़ तकमीली मरकज़ का मुहर्रिक
अलिफ़ हर लम्हे के सीने में धड़कन

अलिफ़ सदियों के सहरा पर मुसल्लत
अलिफ़ आबी न सीमाबी तसलसुल

तसलसुल साँस की ज़ंजीर-ए-आहंग
तसलसुल ख़्वाब की ताबीर-ए-बे-रंग

तसलसुल लफ़्ज़ की तफ़्सीर-ए-फ़रहंग