अगर तुम हो
बारिश का एक क़तरा
या कोई आँसू
गिरो
गिरो
मेरे दिल पर
ये नमक का बना हुआ है
और मेरे होंट
बने हुए हैं मोम से
अगर तुम धूप हो
अगर तुम याद हो
तितली का टूटा हुआ पर
या मेरी जली हुई बिल्ली
रख दो मेरी सीढ़ियों पर
ये बनी हुई हैं ख़्वाब से
और मैं बना हुआ हूँ तुम से
अगर तुम मोहब्बत हो
नज़्म
अगर तुम मोहब्बत हो
ज़ीशान साहिल